कौड़ीराम गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। आज अपने देश को आवश्यकता है कि उनके बताये गये मार्ग का अनुसरण कर भारतीय संस्कृति और राष्ट्र को मजबूत करें। उक्त बातें सर्वोदय किसान पीजी कालेज में रासेयो के तत्वावधान में आयोजित स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा सप्ताह के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के राय ने कहा।
श्री राय ने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद औपनिवेशिक भारत में हिन्दुत्व पुनरोद्धार और राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के लिए जाने जाते हैं।उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए अम्बुजेश मिश्र व रणजीत राय ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर डॉ ज्ञानप्रकाश मिश्र,उषा राय,स्नेहलता सिंह, अखिलेश पाण्डेय अजय राय राजीव कुमार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश पाण्डेय ने किया।
गोरखपुर के कौड़ीराम के इस महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने समझा की स्वामी विवेकानंद हैं युवाओं के आदर्श
Swami vivekanand jayanti par Sarvoday me hua karyakram

0Share